समर कैंप में बच्चों ने दिया आत्मविश्वास और रचनात्मकता का स्वपरिचय

उत्तर प्रदेश के 45 हजार से अधिक परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप 2025 का आगाज़ हो गया है। लखनऊ के हरधौरपुर विद्यालय से इसकी शुरुआत करते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बच्चों को प्रेरणा दी और उनकी रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की।
पहले दिन बच्चों ने दिखाया आत्मविश्वास और रचनात्मकता
स्वपरिचय मैं हूं स्टार मैं भी हूं लेखक’ जैसी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का खुले दिल से प्रदर्शन किया। योग, हेल्थ-टॉक, स्टोरी टेलिंग और म्यूजिक शेयरिंग जैसी गतिविधियों ने बच्चों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में पहल
इस अवसर पर श्रीमती कंचन वर्मा ने कहा, समर कैंप बच्चों को पाठ्यपुस्तकों से आगे सोचने, जीवन कौशल सीखने और रचनात्मकता से जुड़ने का मंच देता है। यह राज्य सरकार का अभिनव प्रयास है।
45 हजार से अधिक विद्यालयों में आयोजन, 10 जून को होगा समापन
प्रदेश के 45,628 उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राएं इस समर कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। 10 जून को कैंप का समापन विशेष समारोह के साथ होगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।
ये होंगी प्रमुख गतिविधियाँ
डिजिटल साक्षरता: छात्र सीखेंगे ऐप निर्माण, ईमेल लेखन, और एआई टूल्स का इस्तेमाल।
कला-संस्कृति पेपर मेश, मिट्टी कला, मेहंदी, रंगोली, लोकनृत्य व लोकगीतों के माध्यम से प्रतिभा को मिलेगा मंच।
खेलकूद: लंगड़ी दौड़, लेमन रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट जैसे खेलों से टीम भावना और अनुशासन का विकास।
हरित पहल:बागवानी, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा जैसी गतिविधियों से छात्रों में जागरूकता का विकास।
समापन पर बच्चों की होगी प्रस्तुति
समापन समारोह में छात्र-छात्राएं अपने अनुभव साझा करेंगे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
What's Your Reaction?






