सुशांत गोल्फ सिटी में फिर दरिंदगी: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गई कई मीटर दूर

May 27, 2025 - 20:55
May 27, 2025 - 20:56
 0

प्रदेश की राजधानी की सड़कों पर बेलगाम रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है। मड़ियांव निवासी अचित मिश्रा, पुत्र उमाकांत मिश्रा, रविवार देर रात करीब 1 बजे अपने रिश्तेदार के घर ऋपिता अपार्टमेंट जा रहे थे। जैसे ही वे सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स आर-1 के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार में आ रही बलिनो कार  ने उन्हें ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार चालक ने वाहन नहीं रोका, बल्कि बाइक सवार को कार के साथ घसीटते हुए कई मीटर तक ले गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है।

यह कोई पहली घटना नहीं है। लखनऊ की सड़कें पहले भी ऐसी दरिंदगी की गवाह बन चुकी हैं। सवाल यह है कि आखिर कब तक रफ्तार के ये राक्षस बेखौफ शहर में घूमते रहेंगे? प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और जिम्मेदार विभागों की नींद तब ही खुलेगी जब एक और बड़ा हादसा होगा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow