लेबर रूम में संदिग्ध हालात में मिला श्रमिक का शव

May 28, 2025 - 15:35
May 28, 2025 - 15:41
 0
लेबर रूम में संदिग्ध हालात में मिला श्रमिक का शव

राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के अपट्रॉन चौकी अंतर्गत भारत इंजीनियरिंग कंपनी परिसर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब वहां काम करने वाले एक श्रमिक राजेश मिश्रा (41) को उनके रूम में बेहोशी की हालत में पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तुरंत उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक मूल रूप से जनपद बाराबंकी का निवासी था और लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते था।

राजेश मिश्रा कंपनी के परिसर में ही बने लेबर रूम में निवास करता था। आज सुबह करीब 08:00 बजे परिजनों को सूचना मिली कि वह अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा हैं।

लगातार प्रयास के बावजूद जब होश नहीं आया, तो उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके फिलहाल, मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow